मुरादाबाद: पुलिस अकादमी से छह साल बाद विदा होंगी पूनम
मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी अपने उस होनहार महिला पुलिस अधिकारी की विदाई की तैयारी में जुटी है, जो छह वर्षों तक यूपी पुलिस के गुरुकुल की सेवा करती रहीं। पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत पूनम श्रीवास्तव का तबादला हो गया है। अब वह मेरठ पीटीएस के नए प्राचार्य की भूमिका का निर्वाह करेंगी। यहां लंबे सेवाकाल के कारण पूनम श्रीवास्तव व पुलिस अकादमी एक दूसरे के पूरक बन चुके थे। मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली पूनम श्रीवास्तव 1986 में पीपीएस अधिकारी बनीं। लंबे सेवाकाल में वह बनारस, मेरठ व मुरादाबाद में यूपी पुलिस के विभिन्न पदों पर तैनात रहीं।
वर्ष 2004 में उन्हें आईपीएस अधिकारी बनने का मौका मिला। पुलिस अधीक्षक के रूप में 2016 में उन्हें डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनाती मिली। तब से लेकर आज तक वह अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस बीच 2018 में वह पुलिस अकादमी की डीआईजी बनीं। जनवरी 2023 में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में उन्हें प्रमोशन मिला। छह वर्ष के लंबे कार्यकाल के दौरान पूनम श्रीवास्तव व पुलिस अकादमी एक दूसरे के पूरक बन गए। पूनम श्रीवास्तव की मौजूदगी व उनकी मेधा शक्ति का इस्तेमाल उच्चाधिकारियों ने बखूबी किया।
पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने में पूनम श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस महानिरीक्षक बनने के एक माह बाद शासन ने उनका तबादला मेरठ पीटीएस में कर दिया है। पूनम श्रीवास्तव की जगह अब आईपीएस बाबूराम लेंगे। फिलहाल वह पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। मुरादाबाद में तैनात डीआईजी पूनम श्रीवास्तव के अलावा सिटी कोतवाली सर्किल के सीओ सागर जैन को सहारनपुर एसपी ग्रामीण के पद पर नई नियुक्ति मिली है। आईपीएस सागर जैन जनवरी माह में सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बने थे।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, व्यवस्था को बेहतर बनाने के दिए निर्देश
