मुरादाबाद : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक स्थगित, अब 18 मार्च को होगी
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की शनिवार को सर्किट हाउस में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 18 मार्च को उसी स्थान पर होगी।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दिया है। 18 मार्च को सर्किट हाउस सभागार में दिन में एक बजे यह बैठक होगी। इसकी जानकारी जिला पंचायत के सदस्यों और पदेन जन प्रतिनिधियों को दे दी गई है।
बैठक में 24 सितंबर 2022 को हुई पिछली बोर्ड बैठक के कार्यवाही की पुष्टि, वित्तीय वर्ष 2023-24 के मूल बजट आदि की मंजूरी के लिए सदन में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : CA श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की CBI जांच कराने की अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की मांग
