मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: एक दूजे के हुए चालीस जोड़े, एक साथ लिए सात फेरे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बछरावां/ रायबरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कस्बे के विकासखंड परिसर में विकास क्षेत्र के 40 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और सातों जन्मो तक साथ रहने की वादा किया l वैवाहिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आई मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा सभी दंपति जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र दिया गया l 
       
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की ये पहल बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है जिस तरह एक पिता अपनी बेटी का कन्यादान करता है और कहीं ना कहीं दहेज को लेकर आए दिन घटनाये प्रकाश में आती हैं,उससे कही न कही निजात मिल गई है l आगे उन्होंने कहा कि वैवाहिक योजना बेटियों के कन्यादान के लिए वरदान साबित हो रही है l वैवाहिक समारोह खंड विकास अधिकारी के अथक परिश्रम से संपन्न हुआ l कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड  लिपिक अरविंद बाजपेई ने किया l इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण नारायण चौधरी, विनायकपुर प्रधान, तथा प्रधान प्रतिनिधि टोडरपुर अवध नेता सहित भारी संख्या में भारी संख्या में प्रधान और वर वधु के परिजन मौजूद रहे l

ये भी पढ़ें -UP Budget Session 2023: विधानसभा अध्यक्ष ने अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करने के दिए निर्देश 

संबंधित समाचार