मुरादाबाद : 'पारिवारिक मूल्यों के साथ सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता देता है क्लब'
रोटरी वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित
रोटरी क्लब की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता और उपस्थित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य
मुरादाबाद,अमृत विचार। रोटरी वर्षगांठ पर पूर्व रोटेरियन को किया सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया। शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर रोटरी क्लब की वर्षगांठ मनाई गई। पदाधिकारियों ने कहा कि एक बार का रोटेरियन सदैव का रोटेरियन होता है। रोटरी नेतृत्व क्षमता विकसित कर समाज सेवा का अवसर ढूढती है।
रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन द्वारा रोटरी की 118 वीं वर्षगांठ पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित 'यादों के झरोखे से-हमारे अपने' सभा में रोटरी क्लब मेरठ स्टार से आए मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरी गुप्ता जी कहा कि अभी तक किसी भी क्लब ने ऐसी सभा के विषय में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को एक बार रोटेरियन बना देने पर, किन्हीं परिस्थितियोंवश क्लब छूट भी जाए तब भी हृदय में रोटरी भावना सुषुप्त अवस्था में ही सही किन्तु होती अवश्य ही है। क्लब ने इन बिछड़े साथियों को यहां अपनापन देकर उस सुषुप्त भावना को फिर जाग्रत कर दिया है।
मुख्य अतिथि एनी निधि गुप्ता ने कहा कि क्लब पारंपरिक मूल्यों के साथ साथ कुछ सृजनात्मक पहल करता रहता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष दीपक बाबू ने कहा कि आज रोटरी को 118 वर्ष अवश्य हो गये। परन्तु इसने अपने मूल्य उद्देश्य मैत्री व स्वयं से बढ़कर सेवा में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पूर्व क्लब परिजन आचार्य राजेश कुमार शर्मा ,अनिल गोयल आदि को सम्मानित किया गया। सभा में अभिनव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, एनी गुंजन अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अतुल भटनागर, अतुल सरन, आयुष गोयल, गोविंद गुप्ता, मंजू गोयल, मुकुल अग्रवाल, नेहा सिंहल, प्रियंक अग्रवाल, राजकमल गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंघल, क्लब सचिव रश्मि गोयल, पूर्व अध्यक्ष विवेक गोयल ने आयोजन के उद्देश्य बताकर सभी के प्रति आभार जताया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक स्थगित, अब 18 मार्च को होगी
