वाराणसी: काशी में स्थापित हुआ बालाजी सरकार का दरबार, भैरोबाबा व प्रेतराज सरकार के भी होंगे दर्शन
अमृत विचार, वाराणसी। काशी में स्थापित देवालयों की श्रृंखला में एक और मणि मेंहदीपुर बालाजी सरकार के रूप में स्थापित हो गया। वहीं अब भक्त मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में एक साथ भैरोबाबा व प्रेतराज सरकार के भी दर्शन कर सकेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को मेंहदीपुर बालाजी, भैरोबाबा व प्रेतराज सरकार को धर्मसंघ के पीठाधिश्वर शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज ने यज्ञिय वातावरण में वैदिक रिति से तीनों विग्रहों का प्राण प्रतिष्ठित किया। वहीं 11 वैदिक ब्राह्मणों व 121 वैदिक बटुकों के वेद मंत्रो के साथ विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य लक्ष्मीकान्त दीक्षित के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ।
धर्मसंघ के महामंत्री जगजीतन ने बताया कि मुख्य यजमान दिल्ली के निवासी जय नारायण अग्रवाल ने अश्विनी नक्षत्र के अभिजित मुहुर्त में षटकर्म करके शुद्धि सिंचन, दशविध स्नान सहित अन्य वैदिक रितियों का प्रतिपादन करके प्राण-प्रतिष्ठा पूजा पूरी की। वहीं रविवार 26 जनवरी को बालाजी दरबार से जुड़े आचार्य महेश चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में सवामनी का भोग लगा कर 12 से 3 बजे तक दरबार भी लगाया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में मनोहर लाल अरोड़ा, शिव कुमार पाण्डेय, विश्वनाथजी, (कथाव्यास) भरत पाण्डेय, बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- अयोध्या : बढ़ेगा उद्योग का दायरा, मिलेगा 42 हजार को रोजगार
