श्वेताभ तिवारी हत्याकांड: सीए के परिजनों से पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस की जांच टीमों ने पश्चिम यूपी के कई जिलों में डाला डेरा

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में मृतक के परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं। उनके परिजनों की सूचनाओं पर केंद्रित होकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि, अब तक की जांच से यह साफ नहीं हो सका है कि सीए की हत्या क्यों और किसने की? वारदात के पीछे किन लोगों का हाथ है? ऐसे सवालों का जवाब तलाशने व शूटरों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस की कई टीमें पश्चिम यूपी के विभिन्न जिलों में डेरा डाले हुए हैं।

रामगंगा विहार के रहने वाले सीए श्वेताभ तिवारी को 15 फरवरी की रात करीब सवा नौ बजे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। वारदात दिल्ली रोड स्थित उनके दफ्तर के ठीक सामने अंजाम दी गई। घटना में शूटरों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दर्जनों टीमें लगी हुई हैं।

डीआईजी द्वारा गठित मंडलीय पुलिस टीम के अलावा बरेली एसटीएफ व मुरादाबाद पुलिस शूटरों की तलाश में है। हत्याकांड के बाद से ही सीए के परिजन घटना को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे। ऐसे में शुरुआती दिनों में पुलिस की जांच तक प्रभावित हुई। 

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने खुल कर कहा कि सीए के परिजनों से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। इसके बाद भी पुलिस ने सीए के परिजनों से बातचीत करने की कोशिश कम नहीं की। अब सीए के परिजनों ने मुंह खोलना शुरू कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सीए के परिजनों से कुछ अहम व महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। नई सूचनाओं को केंद्र में रखकर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। सूचनाओं की कड़ियों को नए सिरे से जोड़ने की कोशिश हो रही है। 

सीए के परिजनों के सहयोग से पुलिसकर्मियों में नए सिरे से उत्साह का संचार हुआ है। हालांकि पुलिस की जितनी टीमें शूटरों की तलाश में जुटी हैं, वह अलग-अलग सूचनाओं पर विभिन्न दिशाओं में काम कर रही हैं। उच्चाधिकारी पुलिस टीमों की लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच से संपत्ति विवाद में हत्या होने के संकेत मिलने के दावे हो रहे हैं। कातिलों तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस टीमों को विभिन्न जिलों में भेजा गया है। पश्चिम यूपी के विभिन्न जिलों में छापेमारी जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार को टीम सहित देर रात गहन मंत्रणा करते बताए गए।

श्वेताभ तिवारी के परिजनों से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली हैं। पुलिस सूचनाओं का सत्यापन कर रही है। सूचनाओं की मदद से हत्याकांड की तफ्तीश नए सिरे से शुरू की गई है। हालांकि अभी भी हत्या का मोटिव अथवा शूटरों से संबंधित कोई पुख्ता सूचना पुलिस के पास नहीं है। संदेह के आधार पर पुलिस विभिन्न एंगल पर काम कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होने की उम्मीद है---शलभ माथुर, डीआईजी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लगाई वैक्सीन

संबंधित समाचार