मुरादाबाद : सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लगाई वैक्सीन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद। सर्वाइकल कैंसर से समय रहते सावधानी पूर्वक व वैक्सीनेशन कराके बचा जा सकता है। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए शनिवार को रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ग्लोबल ग्रान्ट द्वारा शिशु वाटिका इण्टर कालेज गोविंद नगर की 50 छात्राओं को का प्रथम वैक्सीनेशन किया गया।

 इसमें बताया गया है 10 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को छह माह के अंतराल पर दो डोज लगाने से भविष्य में इस घातक बीमारी के होने का खतरा नहीं रहता। इन बच्चियों को अगला टीका अगस्त में करके बीमारी से सुरक्षा दी जाएगी।

 इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. विमिता अग्रवाल ने चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया। टीकाकरण शिविर में क्लब के अध्यक्ष संजय सिंहल, सचिव रश्मि गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष विवेक गोयल, रविशंकर सिंह, शिशु वाटिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या, अध्यापिकाओं आदि का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्वर्ण जयंती रथ यात्रा का स्वागत करेंगे व्यापारी

संबंधित समाचार