प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अतीक के पुश्तैनी घर से बरामद की क्रेटा कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकेरी स्थित पुश्तैनी घर के सामने से बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद की। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के वक्त भी बदमाशों ने सफेद रंग की कार का प्रयोग किया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह वही कार है। इसी के चलते पुलिस ने इस कार को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के चकेरी स्थित पुश्तैनी घर को पहले ही सीज कर चुकी है। 

बता दें कि 24 फरवरी की शाम को प्रयागराज में दिनदहाड़े 4-5 हमलावरों ने बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के आखिरी गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में गनर की भी मौत हो गई। हत्या के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने चीखते हुए कहा, “मेरे पति की हत्या जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके दोनों बेटों ने करवाई है।” जया पाल ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया। 

यह भी पढ़ें:-एक बार फिर नापाक साजिश नाकाम, BSF ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

संबंधित समाचार