एक बार फिर नापाक साजिश नाकाम, BSF ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

अमृतसर। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर के गाँव शाहजादा, के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि आज तड़के लगभग 02 बजकर 11 मिनट सीमा पर तैनात बल के जवानों ने गाँव शाहजादा, जिला अमृतसर (ग्रामीण) के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। 

उन्होंने बताया कि निर्धारित अभ्यास के अनुसार सैनिकों ने फायरिंग के साथ ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एक काले रंग का ड्रोन डीजेआई मैट्रिस (चीन निर्मित) बरामद किया, जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में गांव शहजादा के पास धुस्सी बांध के पास पड़ा हुआ था। इलाके में तलाशी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, आरोप टीएमसी पर

संबंधित समाचार