Qatar Open 2023 : Daniil Medvedev ने जीता कतर ओपन का खिताब, Andy Murray को सीधे सेटों में हराया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दोहा। दुनिया के दो पूर्व नंबर एक खिलाड़ियों के बीच हुए कतर ओपन टेनिस के फाइनल में दानिल मेदवेदेव ने एंडी मर्रे को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे मेदवेदेव ने शुरूआती सेट में 4-1 और दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त के साथ दबदबा बनाया।

एंडी मर्रे ने हालांकि दोनों सेट में इसके बाद शानदार वापसी की लेकिन मेदवेदेव को 17वां एकल खिताब जीतने से नहीं रोक सके। मेदवेदेव ने पिछले सप्ताह रॉटरडैम में भी जीत हासिल की थी जिससे उनकी जीत का सिलसिला लगातार नौ मैचों का हो गया। मर्रे का दोहा में यह रिकॉर्ड पांचवां फाइनल मुकाबला था।

 

ये भी पढ़ें :  Video : इंदौर टेस्ट से पहले KL Rahul ने पत्नी Athiya Shetty संग किए महाकाल के दर्शन, लिया आशीर्वाद

संबंधित समाचार