Video : इंदौर टेस्ट से पहले KL Rahul ने पत्नी Athiya Shetty संग किए महाकाल के दर्शन, लिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें इंदौर भी पहुंच गई हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन ओपनर केएल राहुल अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें उपकप्तानी से भी हटा ही दिया गया है। ऐसे में राहुल ने मैच से पहले अपनी पत्नी अथिया संग उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के ओपनिंग टेस्ट से पहले भी वो साईं बाबा के दर्शन करने गए थे।

केएल राहुल और अथिया ने भस्म आरती में लिया भाग
रविवार को तीसरे टेस्ट से पहले राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे। यहां पर दोनों भस्म आरती में भी शामिल हुए और दोनों ने पारंपरिक वस्त्र भी धारण किए। उन्होंने पत्नी के साथ महाकाल को जल भी चढ़ाया। दोनों शादी के बाद पहली बार महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों पिछले महीने 23 जनवरी को ही शादी के बंधन में बंधे थे।

https://www.instagram.com/p/CpHTXOjSi48/

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल
बता दें कि ओपनर केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच में उनके बल्ले से रन नहीं मिकले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की 3 पारियों में उनका स्कोर 20, 17, 1 रहा। उन्हें इसके चलते उप-कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ गया है। अब राहुल का तीसरे टेस्ट में खेलने पर संशय जारी है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो उनके लिए कुछ खास प्रदर्शन करना बेहद जरूरी हो जाएगा।

इंदौर टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें :  Women T20 World Cup का Final आज, साउथ अफ्रीका रचेगी इतिहास या ऑस्ट्रेलिया बनेगी चैम्पियन?

संबंधित समाचार