मुरादाबाद : अब निजी हाथों में जाएगा एमडीए के ईको हर्बल पार्क का रखरखाव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हर दिन 200 से 300 लोग पहुंचकर पार्क में बिताते हैं फुर्सत के पल, अंदर कहीं खिलौने टूटे तो टाइल्स भी उखड़ने से बिगड़ रहा सौंदर्य

विनोद श्रीवास्तव/मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर एमडीए के ईको हर्बल पार्क का रखरखाव जल्द ही निजी हाथों को सौपा जाएगा। पार्क के रखरखाव को इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं, एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। पार्क से प्राधिकरण को हर साल 85 लाख रुपये की आमदनी होती है। इसमें प्रवेश के लिए निर्धारित टिकट लेकर जाना होता है। अंदर लगे झूले, ट्वायज ट्रेन, वाटर पार्क आदि के लिए अलग से टिकट लगता है। पार्क के स्वच्छ पर्यावरण और बेहतर सौंदर्यीकरण के लिए इसका रखरखाव निजी हाथों में दिया जा रहा है। 
 
एमडीए आफिस से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थापित इस पार्क का क्षेत्रफल अधिक है। इसमें प्रवेश शुल्क और अंदर लगे झूले, खिलौने, बच्चों के लिए वाटर पार्क, ट्वायज ट्रेन के लिए भी शुल्क देना पड़ता है। अधिकांश के लिए 50 रुपये शुल्क देकर आनंद लिया जा सकता है। बच्चों के लिए इस पार्क में कई मनोरंजक खेल-खिलौने, झूले आदि लगे हैं। लेकिन, इसके रखरखाव में कमी से यहां सामानों को सुरक्षित रखने का संकट है। हालांकि दिन में प्राधिकरण की ओर से सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं। मगर पार्क के दायरे के हिसाब से यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या बहुत कम है। 
 
खिलौनों और झूलों की मरम्मत पर भी ध्यान नहीं दिया जाता, टूटने पर वह वैसे ही पड़ा रहता है। कई बार सामान्य झूले टूटे होने से बच्चों को निराशा होती है। वहीं पार्क में कई जगह लगे टाइल्स भी टूट गए हैं। बच्चों के झूले का दो केबिन भी टूटा था। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। केवल गेट पर प्रवेश टिकट बेचकर ठेकेदार अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ले रहे हैं। पेड सुविधा वाले खेल-खिलौने और फूड कोर्ट पर ही इसके मालिकों द्वारा अपने लोगों से सुरक्षा कराई जा रही है। जो बिना शुल्क के है उस सुविधा को बनाए रखने पर किसी का ध्यान नहीं है। पार्क से प्राधिकरण को 80-85 लाख रुपये की हर साल आमदनी होती है।

पार्क में प्रवेश के नियम
पांच वर्ष से ऊपर के बच्चों का टिकट शुल्क 10 रुपये
पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर टिकट शुल्क 5 रुपये

खुलने व बंद होने का समय
शीतकाल में सुबह 6-से शाम आठ बजे तक खुला रहता है। ग्रीष्मकाल में यह सुबह पांच बजे से शाम के आठ बजे तक खुलता है। केवल सुबह आठ बजे तक प्रवेश निशुल्क है। यहां ओपन जिम भी संचालित है, झूले, वाटरगेम, ट्वायज ट्रेन का किराया देकर आनंद ले सकते हैं। हर्बल फूड कार्ट में कीमत चुकाकर मिटा सकते हैं।

2019 में स्थापित हुआ था ओपन जिम
प्राधिकरण की ओर से लोगों को स्वस्थ व फिट रहने के लिए शारीरिक व्यायाम के लिए ओपन जिम स्थापित किया गया है। जिसका लोकार्पण नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया था। इस कार्य के समय प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष आईएएस अरुण कुमार और  सचिव प्रेरणा शर्मा की मौजूदगी रही। पार्क में स्थापित इस ओपन जिम में प्रवेश टिकट लेकर कोई भी आकर कसरत कर खुद को तंदुरुस्त रख सकता है। 

बाल दिवस पर लगा था मेला
 पिछले साल 14 नवंबर को बाल दिवस पर बाल मेला आयोजित किया गया था। इसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पार्क में पहुंचे थे। इसके बाद से प्राधिकरण पार्क को और बेहतर बनाने में लग गया है। स्मार्ट सिटी में इस पार्क को और स्मार्ट बनाने और इसके रखरखाव को निजी एजेंसी का सहारा लिया जा रहा है। 

पार्क स्मार्ट सिटी के लोगों के लिए एक बेहतर स्थल है। निर्धारित टिकट लेकर लोग इस पार्क में आकर फुर्सत का समय बिताते हैं। इसके रखरखाव में आ रही दिक्कत को देखते हुए अब निजी व्यक्तियों, संस्थाओं और एजेंसियों के माध्यम से इसे कराएंगे। बेहतर प्रबंधन के लिए ऐसा किया जा रहा है।  शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ब्लड बैंक में नहीं है निगेटिव ग्रुप का रक्त, भटक रहे मरीज

संबंधित समाचार