माफिया को मिट्टी में मिलाने वाला मुख्यमंत्री का बयान गुरुर से भरा : बर्क
सांसद ने कहा माफियाओं को खत्म करने के लिए बने पालिसी, बोले, बड़े माफिया अडानी का क्या हुआ
संभल, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माफिया को मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बयान में गुरुर नजर आ रहा है। बड़े माफिया अडानी का क्या हुआ, माफियाओं को खत्म करने के लिए पॉलिसी बननी चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत में सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ऐसी बात किसी पढ़े लिखे आदमी को नहीं करनी चाहिए जिससे गुरुर टपकता हो। यह जाहिर हो कि हम बहुत बड़े हो गए हैं। इस तरह से नहीं बोलना चाहिए कि मिट्टी में मिला देंगे, तुम्हारे पास ताकत है लेकिन अपनी जुबान से कोई ऐसा अल्फाज न कहो , जो सबका मालिक है उसको बुरा लगे।
जितने भी माफिया हैं वह कहां कंट्रोल किए जा रहे हैं, सब गड़बड़ हो रहा है। सांसद डॉ. बर्क ने कहा कि अडानी का मामला इतना बड़ा हो गया जिससे जनता व कंपनियां परेशान हैं। लोग कह रहे हैं कि 50 दिन में 50 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। इन माफियाओं को कंट्रोल करने के लिए भी पॉलिसी होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- संभल: एकजुटता से किसी भी संघर्ष पर पाई जा सकती है विजय
