पीलीभीत: तो खुद ही हंसकर खिचवाया फोटो, अब उठ गए सवाल...एक और फोटो वायरल
पीलीभीत, अमृत विचार। कमल निशान का भगवा पटका पहने पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी का एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे दो युवक फोटो खिंचाने के दौरान खड़े दिखाई दे रहे है। इन्हे भाजपा का नेता बताया जा रहा है। जिसके बाद सवाल तो तमाम उठ गए है लेकिन जिम्मेदार अफसर बचाव करते हुए चुप्पी साध गए है। फिलहाल वर्दी में इस तरह का फोटो वायरल होने से सोशल मीडिया में खलबली मची हुई है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ही गजरौला थाने से पूरनपुर कोतवाली में बतौर प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजे गए इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का एक फोटो वायरल हुआ था। जिसमे वह भगवा रंग का कमल निशान बना हुआ पटका वर्दी में डाले हुए दिख रहे थे। इस पर एक ट्वीट भी डीजीपी यूपी समेत अन्य अफसरों को किया गया था। इंस्पैक्टर का कहना था कि गजरौला थाने में विदाई समारोह के दौरान तमाम क्षेत्र के लोग आए थे ।
इसी बीच कोई उन्हे यह पटका पहना गया था। मगर दूसरे ही दिन एक और फोटो वायरल हुआ है। जिसमे कथित भाजपा नेता बताए जा रहे दो युवक आसपास दिखाई दे रहे है। यह भी सवाल उठाया है कि अगर कोई अचानक पटका पहना गया तो यह फोटो कैसे खिंचा। खैर ये जांच का विषय है लेकिन सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। रविवार को भी यह फोटो चर्चा का विषय बना रहा।
उधर, जिला स्तर पर अधिकारी चुप्पी साध गए। जिससे कहीं न कहीं मामले के सत्ता से जुड़ने का असर माना जाता रहा। एएसपी अनिल कुमार यादव का कहना था कि इसके बारे में उन्हे जानकारी नहीं है कि कोई जांच बगैराह गठित की गई है या नहीं। एसपी का सीयूजी नंबर ही नहीं उठा। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजनीति गरमाई, सपा ने रिपोर्ट बनाकर हाईकमान को भिजवाई
इस मामले में अब राजनीति भी गरमाती हुई दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा का कहना है कि अभी तक हुई कई चुनावों में यह सामने आ चुका है कि पुलिस प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है।
अब वही मानसिकता सामने आई है कि वायरल फोटो में इंस्पेक्टर भाजपा का पटका डाले हुए हैं और अफसर संरक्षण दे रहे है। यह एक तरह से भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे है। इस मामले के संज्ञान में आते ही पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है। उसके बाद हाईकमान को भेजा गया है। अगर अफसर निर्णय नहीं लेते है तो आगे रणनीति बनाई जाएंगी।
यह मामला संज्ञान में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए दिखवाया जाएगा। सत्यता का पता कराकर निष्पक्ष कारवाई अमल में लाई जाएगी--- डॉ.राकेश सिंह, आईजी बरेली रेंज।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: विदाई समारोह में इंस्पेक्टर ने पहना कमल निशान का भगवा पटका..फोटो वायरल
