बरेली: 232 पंजीकृत, चल रहे 500 से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विभागीय छापेमारी में लगातार सामने आ रही अनियमितताएं

बरेली, अमृत विचार। जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देहात क्षेत्र में नए अस्पतालों में बिना पंजीकरण के अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन किया जा रहा है, मगर विभागीय अफसरों का ध्यान इस ओर नहीं है।

बीते दिनों शेरगढ़ के एक निजी अस्पताल में बिना पंजीकरण के सेंटर संचालित हो रहा था। सेंटर पर की गई मरीज की जांच की रिपोर्ट वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर हरकत में आए थे। विभाग में जिले भर में कुल 232 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का ही पंजीकरण है। सूत्रों के अनुसार जिले में सेंटरों की संख्या 500 से अधिक है। जब भी विभाग ने छापेमारी की तो अवैध सेंटर संचालित होते मिले।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बीते दो माह विभाग की ओर से आधा दर्जन से अधिक सेंटरों पर कार्रवाई की गई। इन सेंटरों को तो सील कर दिया गया लेकिन कानूनी कार्रवाई करने से अफसर बच रहे हैं। इससे विभाग की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस संबंध में पीसी-पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की जा रही है। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के 75वें स्थापना दिवस समारोह में जीएसटी पर हुई चर्चा

संबंधित समाचार