मेरठ: निर्धन कन्या की शादी का उठाया बीड़ा, आशीर्वाद देकर किया विदा
मेरठ, अमृत विचार। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जेल चुंगी के पास रहने वाली एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न कराया। पदाधिकारियों ने शादी समारोह में पहुंचकर कन्या को आशीर्वाद दिया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी ने बताया कि पांडे कश्यप व उनकी पत्नी की कई वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। लड़की के छोटे भाई पवन कश्यप को बहन की शादी की फिक्र थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह बहन की शादी नहीं कर पा रहा था। पवन ने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री नरेंद्र कुमार को अपनी परेशानी बताई। जिस, पर उन्होंने जिलाध्यक्ष को जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल ने निर्धन कन्या का विवाह कराने का बीड़ा उठाया। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।
जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया का नारा है कि बहन-बेटी के मान सम्मान, सुरक्षा, रक्षा करना राष्ट्रीय बजरंग दल का कर्तव्य है। पदाधिकारियों ने कन्या को उपहार स्वरूप सामान भी उपलब्ध कराया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ठा. जय सिंह चौहान, नरेंद्र उर्फ छोटू, नितिन उपाध्याय, गौरव कुमार, अंकुर कुमार, अनुज कुमार, महेंद्र कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार, अंश, अमित, अक्षत, सुमित गुप्ता, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मेरठ में 786 बने दरोगा, एडीजी ने दिए नियुक्ति पत्र
