उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- क्रॉस फायरिंग में मारा गया अरबाज 

पुलिस की कई टीम लगातार कार्रवाई में जुटीं, जल्द घोषित करेंगे इनाम 

उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- क्रॉस फायरिंग में मारा गया अरबाज 

प्रयागराज, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कुछ देर पहले उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया है। कमिश्नर ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के दौरान आरोपी अरबाज ने गाड़ी ड्राइव कर सभी आरोपियों को ले जाने का काम किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अतीक के गैंग का सदस्य था जिसके बारे में और जानकारी इकठ्ठा की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अरबाज का मूवमेंट धूमनगंज इलाके में होने की सूचना मिली थी। जिसपर वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने अरबाज से सरेंडर करने को कहा। इस दौरान अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें अरबाज घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी अरबाज के पास से एक पिस्टल और 4 कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि हत्याकांड को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर जल्द ही इनाम घोषित किया जाएगा। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में सदाकत खान उम्र 27 वर्ष पुत्र शमशाद खान, निवासी थाना बारा, गहमर जिला गाजीपुर के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सदाकत से कई ख़ास जानकारी पुलिस को मिली है जो विवेचना में मददगार साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सदाकत ने बताया है कि मुस्लिम हॉस्टल में जिस कमरे में वो रह रहा था वहां व्हाट्सप्प चैट के जरिये उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी साजिश को लेकर बातचीत हुई है। इस बारे में जब सदाकत को पूछताछ के बाद लाया जा रहा था तो वह पुलिस से भागने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। मौजूदा समय में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।         

ये भी पढ़ें - उमेश पाल हत्याकांड में सामने आ रहा मुख्तार-अतीक का Connection, STF को मिले सबूत

ताजा समाचार