उमेश पाल हत्याकांड: सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में धनगर महासभा के साथ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड की तपिश जिले में भी महसूस की जा रही है। सोमवार को राष्ट्रीय पाल व धनगर महासभा के बैनर बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश के कुछ बड़े माफिया का नाम पढ़कर सुनाया और कहा कि ये वे लोग हैं जो भाजपा का दामन थामे हुए हैं।

उमेश पाल के हत्यारों के साथ उन पर माफिया पर भी कार्रवाई के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है। राष्ट्रीय पाल/धनगर महासभा के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ता और सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं का दल भी कलेक्ट्रेट पहुंच गया और बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगा। उमेश पाल और कृष्ण कुमार पाल हत्याकांड मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए।

बैनर पोस्टर लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान अधिवक्ता ने यह भी कहा कि ऐसे शातिर शूटर के खिलाफ फांसी देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सदर सीपी पाठक मौके पर पहुंचे। ज्ञापन लेकर डीएम के जरिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजे जाने की बात कही। 

अधिवक्ता राम प्रकाश मौर्य ने कहा प्रयागराज में उमेश हत्याकांड के मामले में शासन प्रशासन दिखावा कर रहा है। जीरो टोलरेंस की बात करने वाले सीएम योगी केवल बुलडोजर लेकर घूमते रहते हैं। जो ऐसी निर्मम हत्याएं करा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम योगी के पास कोई प्लानिंग नहीं है। कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर 28 मुकदमे हैं, आखिर उन पर कब बुलडोजर चलेगा। यहां पर अधिवक्ताओं ने प्रदेश के ऐसे नेताओं के नाम पढ़कर सुनाए जिनके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज है और वे कहीं न कहीं भाजपा के दामन थामे हुए हैं।

भीड़ को बिखरने में लगा रहा प्रशासन 
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट आने और जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र के सीताकुंड चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर भीड़ को तितर-बितर करने में लगे रहे।

यह भी पढ़ें:-उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर बोले- क्रॉस फायरिंग में मारा गया अरबाज

संबंधित समाचार