शाहजहांपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूर्व जिपं अध्यक्ष के साले की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के साले की झुलसकर मौत हो गई। धमाके का शोर सुनकर भीड़ लग गई। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बाद में उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव डींगरपुर में किया गया।

शहर से सटे थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव नियामतपुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव का गांव है। वर्तमान में उनकी पुत्र वधू ममता यादव जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव के साले 45 वर्षीय ऋषिपाल सिंह भी सपरिवार इसी गांव में रहते हैं।

सोमवार की सुबह करीब पौने दस बजे ऋषिपाल सिंह छत पर कोई सामान देखने गए थे। लौटते समय छत के बीच में सरिया पड़ी देखी। सरिया को उठाकर किनारे रखने जा रहे थे। इसी दौरान सरिया की लंबाई अधिक होने के कारण वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिससे तेज धमाके की आवाज के साथ ऋषिपाल झुलस गए।

धमाके के शोर पर गांव वाले एकत्र हो गए। उधर परिजन छत पर पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में झुलसे पड़े थे। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी, बेटों, बेटी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष का परिवार शोक में डूब गया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, रिहाई की मांग

संबंधित समाचार