बरेली: जलभराव दूर नहीं कराया, एंटी लार्वा छिड़काव कराकर कर रहे बचाव
जिला अस्पताल में रोड पार वाले भवन में फिर हो गया जलभराव, पनप रहे मच्छर
प्रबंधन ने मलेरिया विभाग को पत्र लिख एंटी लार्वा छिड़काव कराने की मांग की
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को भले ही समय पर इलाज न मिले लेकिन अस्पताल में प्रवेश करते ही उन्हें मच्छर जनित रोग होने की संभावना बनी हुई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के चलते मरीजों के आने जाने के लिए जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इस मार्ग पर ही रोड पार वाले भवन में बर्न वार्ड स्थित है। यहां कई दिनों से जलभराव है जिस कारण अब इसमें मच्छरों के लार्वा पनपने लगे हैं।
अधिकारियों से मरीजों और स्टाफ ने जलभराव दूर कराने की शिकायत की लेकिन अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन मच्छरों के लार्वा पनपने की भनक जब एडीएसआईसी को लगी तो उन्होंने फौरन जिला मलेरिया अधिकारी को पत्र भेजकर जलभराव पर एंटी लार्वा छिड़काव कराने के आदेश दिए। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जलभराव में मच्छरों के लार्वा पनपने की शिकायत मिली हैं यहां मलेरिया विभाग को एंटी लार्वा छिड़काव कराने को कहा है। वहीं नगर निगम को भी जलभराव दूर करने के लिए पत्र भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर होगा चालान, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
