बरेली: आप के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को पीलीभीत कलेक्ट्रेट में आयोजित धरना- प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा का अत्याचार निरंतर बढ़ता जा रहा है। पीलीभीत प्रभारी सुनीता गंगवार ने कहा भाजपा विनाश की ओर जा रही है। शिक्षा मंत्री के गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता काला दिवस मान रहे हैं। हमारे नेता ईमानदार हैं, उनके लिए हर कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है। जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के खिलाफ भाजपा ईडी, सीबीआई के जरिए जांच करा चुकी है, लेकिन एक भी सबूत नहीं जुटा सकी है। प्रदर्शन में बरखेड़ा विधानसभा अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जहानाबाद के प्रत्याशी डा. तौहीद हसन, पकड़िया नोगवां के प्रत्याशी एडवोकेट संजय सक्सेना, बीसलपुर प्रत्याशी तफज्जुल हुसैन, न्यूरिया प्रत्याशी शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली को लेकर बाजारों में तैयारी शुरू, कलर बम और स्वदेशी पिचकारी से रंग-बिरंगा होगा आसमान

 

संबंधित समाचार