लखनऊ: जल निगम कार्मियों के लिए खुशखबरी, नव नियुक्त प्रबंध निदेशक ने स्वीकृति की एक माह की सैलरी
लखनऊ,अमृत विचार। बंटवारे के बाद से ही समय से वेतन न मिलने से परेशान जल निगम (नगरीय) के कर्मचारियों के लिए खुश खबरी है। नव नियुक्त प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए निगम 3053 कार्मिकों को एक माह का वेतन दिए जाने को स्वीकृति दे दी।
जल निगम (नगरीय) प्रबंध निदेशक अनिल ढ़ींगरा ने बताया कि 3053 कार्मिकों को एक माह का वेतन दिए जाने की स्वीकृति के साथ-साथ निगम से सेवानिवृत्त हो चुके 6991 पेंशनर्स को एक माह के पेंशन दिए जाने की भी स्वीकृति दी गई है। प्रबंध निदेशक के इस निर्णय से जल निगम कर्मचारियों एवं पेंशनर्स में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें:-महोबा: चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उड़ाए 98 लाख के जेवर और 75 लाख रुपए नगदी
