जन्मदिन पर Sachin Tendulkar को मिलेगा खास तोहफा, मुंबई के Wankhede Stadium में लगाई जाएगी प्रतिमा
सचिन तेंदुलकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है, यहीं से मेरा करियर शुरू हुआ था
नई दिल्ली। मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। इस मैदान पर ही महान बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने इस घोषणा की पुष्टि की। उन्होंने कहा, वानखेड़े स्टेडियम में यह पहली प्रतिमा होगी, हम तय करेंगे कि इसे कहां रखा जाएगा। क्रिकेट अधिकारियों के अनुसार, प्रतिमा का अनावरण 23 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन या फिर इस वर्ष होने वाले विश्व कप के दौरान किया जा सकता है।
Coming soon at Wankhede, a life-size Sachin Tendulkar statue#sachin #sachintendulkar #cricket https://t.co/mOLjD6RiH3 pic.twitter.com/5NSdNqg76a
— Sachin Biography (@sachinbiography) February 28, 2023
उन्होंने कहा, तेंदुलकर भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है। जैसे ही वह 50 वर्ष का होगा, यह एमसीए की ओर से प्रशंसा का एक छोटा सा तोहफा होगा। मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे और एक टी20 खेला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में, उनके नाम सबसे अधिक रन (34,357) और शतक (100) हैं।
Sachin Tendulkar Statue: The tallest statue of Sachin will be installed at Wankhede Stadium. A large statue of Sachin Tendulkar will be installing inside the famous Wankhede Stadium in Mumbai.
— Baba Cric (@BabaCric) February 28, 2023
The Played his last match for India:-
It was on thishttps://t.co/woOGFRpoUP pic.twitter.com/3CmzQazyps
'मुझे बहुत खुशी हो रही है'
वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा स्थापित होने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है, यहीं से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है। करियर के बेस्ट मोमेंट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा '2011 वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर का सबसे अच्छा क्षण था। वानखेड़े में स्टेच्यू लगेगा इसके लिए एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने सचिन को जानकारी दे दी है।
ये भी पढ़ें : Team India : मोहम्मद कैफ ने की रोहित शर्मा के तारीफ, कहा- 'हिटमैन' को देख भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी सीख सकते हैं युवा
