हल्द्वानी: जल जीवन मिशन की तीन योजनाओं पर अटका काम

कठघरिया के बजूनियां हल्दू, पानपुर और खेमपुर में ट्यूबवेल निर्माण में आई रूकावट

हल्द्वानी: जल जीवन मिशन की तीन योजनाओं पर अटका काम

7 करोड़ रुपये से अधिक लागत से होना था काम

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत चल रही पेयजल योजनाओं में शहर की तीन योजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा है।

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि कठघरिया के बजूनियां हल्दू, पानपुर और खेमपुर में ट्यूबवेल के निर्माण में उपयोग में आने वाली मशीन को निर्माण स्थल पर ले  जाने का रास्ता संकरा होने के कारण ट्यूबवेल का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

बजूनियां हल्दू पर 4.94 करोड़ रुपये से, पानपुर पर 73.61 लाख रुपये तथा खेमपुर पर 1.39 लाख रुपये खर्च कर काम किया जाना था। स्थानीय ग्राम प्रधान मनीष आर्या ने बताया कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए उक्त स्थान पर काम संभव नहीं हो पाने के कारण दूसरी जगह जमीन की तलाश की जा रही है। जल्द ही जमीन का चुनाव कर लिया जाएगा और इन योजनाओं को नए सिरे से डिजाइन करके फिर से काम शुरू किया जाएगा।

 जल जीवन मिशन के तहत चार नए वर्क ऑर्डर जारी हो गए हैं। इसमें दो योजनाओं  चांदपुर और पांडे गांव में काम शुरू हो गया है। जबकि कुरिया गांव और फूलचौड़ में जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। चांदपुर पर 1.51 करोड़, पांडे गांव पर 72.35 लाख से काम शुरू हो गया है तथा कुरिया गांव पर 4.34 करोड़ और फूलचौड़ पर 2.72 करोड़ से काम जल्द शुरू होगा।