बरेली: एलएलबी विषम सेमेस्टर परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एलएलबी में विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं समय से पहले कराने के कारण बरेली कॉलेज बरेली के विधि छात्र/छात्राओं ने 27 फरवरी को परीक्षा नियंत्रक महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली को ज्ञापन दिया था। जिसकी कार्रवाई में परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन देते हुए कहा था तिथि में संशोधन किया जाएगा, लेकिन 28 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया।

आज दोबारा बरेली कॉलेज बरेली के विधि विभाग के छात्र/छात्राओं ने विश्वविद्यालय में पुनः कुलपति केपी सिंह को विषय‌‌ की जानकारी दी। जिस पर कुलपति ने निजी सचिव कुलपति महेश चंद्र जोशी  को प्रार्थना पत्र देने को कहा और विषय पर संज्ञान लेने को कहा। इस दौरान एलएलबी के छात्र अतुल राठौर, अनुज यादव, अतुल उपाध्याय, सौरव यादव, अंशिका वाजपेई, कुसुम राठौर और अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दंगों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, दंगाइयों को खदेड़ने के लिए दागे आंसू गैस के गोले

 

संबंधित समाचार