बरेली: प्रधानाचार्य समेत तीन पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने पीलीभीत स्थित एक कॉलेज की प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 710 पशुपति विहार कॉलोनी निवासी शैलेश कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई अम्बरीष कुमार बीसलपुर के एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मीना कुमारी के कैलाशपुरम स्थित घर पर उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जाते थे। अम्बरीष ने टीईटी विज्ञान वर्ग की परीक्षा दी थी। जिसका इंटरव्यू 25 अगस्त 2020 को प्रयागराज में था। शैलेश का आरोप है कि मीना कुमारी ने उनके भाई अम्बरीष को बताया कि उनका चचेरे भाई सुनील कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा फतेहगंज पश्चिमी की जान पहचान आयोग में द्विवेदी से है। वह उनकी नौकरी लगवा देगा, लेकिन 5 लाख रुपये खर्च होंगे। 

शैलेश ने बताया कि मीना कुमारी के कहने पर उनके आवास पर पहुंचकर अम्बरीष ने 24 अगस्त को 5 लाख रुपये दे दिए। उनके बड़े भाई का साक्षात्कार हो गया, लेकिन चयन नहीं हुआ। उन्होंने मीना कुमारी व सुनील से रुपये मांगे। इस पर दोनों ने बमुश्किल 2.50 लाख रुपये वापस किए और कहा कि बाकी रकम जब द्विवेदी से मिलेगी तो लौटा दी जाएगी, लेकिन कई माह बाद भी रुपये वापस नहीं किए। शैलेश की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने प्रधानाचार्य मीना कुमारी, सुनील कुमार शर्मा और द्विवेदी के खिलाफ रिपोर्ट की है।

दूसरे पक्ष ने एसपी सिटी को दिया शिकायती पत्र, आरोप बताए निराधार
इस प्रकरण में एक शिकायती पत्र सुनील कुमार शर्मा की ओर से एसपी सिटी को दिया गया है। वहीं न्यायालय में भी अम्बरीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वाद दायर किया है। सुनील शर्मा ने बताया कि अम्बरीष से उनकी मुलाकात ढाई वर्ष पहले हुई थी। आरोप है कि अम्बरीष ने उनसे 2.50 लाख रुपये उधार लिए थे। कहा कि उनपर व उनकी बहन पर लगाया गया आरोप मिथ्या है। वहीं, प्रधानाचार्या से फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलएलबी विषम सेमेस्टर परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग

संबंधित समाचार