फर्रुखाबाद: पांच मार्च जिंदगी की आखिरी तारीख होगी ...मोबाइल पर धमकी मिलने से युवक और परिजन परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शमसाबाद/फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पांच मार्च जिदंगी की आखिरी तारीख होगी। तुम्हारे साथ ऐसा खेल होगा, जो आज तक नहीं हुआ होगा। इस तरह की धमकी एक युवक को फोन पर मिली है। धमकी देने वाले ने अपना और पता भी बता दिया। धमकी मिलने से युवक और उसके परिवार के लोग परेशान है। पीड़ित ने जिस नंबर से उसको धमकी दी है, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। 

शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव लतीफपुरा सिकंदरपुर निवासी रामू शाक्य ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 27 फरवरी की शाम करीब 5.14 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। रिसीव करने पर फोन करने वाले ने अपना नाम बताकर एटा के अलीगंज क्षेत्र का रहने वाला बताया। उसने रामू शाक्य से कहा कि आगामी पांच मार्च को तेरी जिदंगी की आखिरी तारीख होगी। तेरे साथ ऐसा होगा, जो आज तक नहीं हुआ होगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने रामू शाक्य को साफ तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। 

रामू शाक्य ने बताया कि वह धमकी देने वाले को जानता तक नहीं हैं, उसको किस कारण धमकी मिली, इसकी भी जानकारी नहीं है। धमकी के बाद से परिवार के लोग परेशान है। थाने में तहरीर दी और धमकी का आडियो भी दे दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:-आईएस के सात आतंकियों को मृत्यु दंड, NIA Court के विशेष न्यायाधीश ने सुनाई सजा

संबंधित समाचार