Breaking News: अपराधियों का रसूख 'मिट्टी में मिलाने' पहुंचा PDA, धूमनगंज थाने में PAC और पुलिस का भारी बंदोबस्त
प्रयागराज, अमृत विचार। अब से कुछ ही देर में अपराधियों के खिलाफ प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने जा रहा है। धूमनगंज थाने में दो ट्रक पीएसी के जवान और पुलिस की बड़ी फोर्स मौजूद है। ये अमला चकिया इलाके में स्थित एक घर को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई को अंजाम देगा। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी चकिया इलाके में स्थित जफर अहमद के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने जा रहा है। जफर अहमद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है ,जिसके खिलाफ धूमनगंज थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध न हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस और पीएसी का भरी बंदोबस्त किया है।
जिले के चकिया इलाके में बने जफर अहमद के मकान की कीमत करोड़ों में आंकी गयी है। पीडीए से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस प्रॉपर्टी को अपराध के जरिये कमाई कर बनाया गए है और साथ ही इस भवन के निर्माण में तय नियमों की अनदेखी की गयी है। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि जफर अहमद के मकान में उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपियों ने शरण भी ली थी।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को उमेश पाल की हत्या गोलियां और बम बरसाकर कर दी गयी थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस जहां आरोपियों पर लगातार दबिश दे रही है तो वहीँ जिला प्रशासन उनके छिपने और कमाई के स्त्रोत पर लगाम कस रहा है। पीडीए के अधिकारी थोड़ी देर में चकिया इलाके में स्थित खालिद जफर अहमद के मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू करेंगे। मौजूदा समय में मकान को खाली करने के लिए अधिकारी वहां पहुँच गए हैं।
ये भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड: लखनऊ में अतीक अहमद के फ्लैट पर पुलिस ने दी दबिश, किया सील
