उमेश पाल हत्याकांड: लखनऊ में अतीक अहमद के फ्लैट पर पुलिस ने दी दबिश, किया सील 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस की कई टीम देश भर के कई राज्यों में आरोपियों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार रात राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद के फ्लैट पर प्रयागराज पुलिस ने दबिश। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपियों ने यहां कुछ देर शरण ली। इस फ्लैट में अतीक का बेटा असद रहता था जो स्थानीय निवासियों के अनुसार 24 फरवरी के बाद से दिखाई नहीं पड़ा है। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है। साथ ही अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनी पार्किंग के 202 नंबर स्लॉट से एक लक्सरी कार को सीज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार इस बिल्डिंग के फ्लैट में असद के साथ दो और लोग रहते थे जो फिलहाल गायब हैं। प्रयागराज पुलिस ने फ्लैट को फिलहाल सील कर दिया है और अब लखनऊ में अतीक के दूसरे ठिकानों पर दबिश भी डाली जाएगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी अरबाज पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है और हत्या के मामले में सदाकत खान पुलिस हिरासत में है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।      

ये भी पढ़ें-लव जिहाद : निकाह से किया इनकार तो युवती को जिंदा जलाया, पुलिस ने 32 दिन बाद दर्ज की प्राथमिकी 

संबंधित समाचार