रांची: G 20 की बैठक में भाग लेने के लिए CSIR का प्रतिनिधिमंडल पहुंचे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के डेलिगेट्स का आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज सुबह आने वाली फ्लाइट से आईईएसए के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर और उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर रांची पहुंचे जबकि दूसरी फ्लाइट से महेश गोदी रांची पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें - होली से पहले बड़ा तोहफा ! इस राज्य की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में की 17 फीसदी की बढ़ोतरी
इसके अलावा जी 20 की बैठक में भाग लेने के लिए आज दोपहर के बाद विमान से सीएसआईआर के 5 प्रतिनिधि रांची पहुंचे हैं। प्रतिनिधिमंडल में भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम् कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह शामिल हैं। प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पर सभी तैयारियाँ पूरी हैं।
मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है।एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रशासन की टीम मौजूद है । उनके बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहाँ उन्हें रिफ़्रेश्मेंट दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की ओर से अभूतपूर्व योगदान देगा आज का बजट: शिवराज
