बरेली: रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से लेकर विशाल मेगा मार्ट के लिए नमूने

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आंवला में नष्ट कराई गई 5500 कीमत की 25 किलो मिठाई, एफएसडीए की टीमों ने अलग-अलग जगह से लिए 30 नमूने

बरेली, अमृत विचार। होली से पहले मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें शहर से लेकर देहात तक बाजार में घूमने लगी हैं। खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग लेने के लिए बुधवार को अभियान चलाया गया। शासन के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धर्मराज मिश्र ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की पांच टीमों का गठन कर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान अलग-अलग जगह से 30 नमूने लेने के साथ 25 किलो मिठाई नष्ट भी कराई।

एफएसडीए की टीम ने कटरा चांद खां स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट जाकर मूंगदाल पापड़ व अरहर की दाल का एक-एक नमूना लिया। डीडीपुरम स्थित पतंजलि स्टोर से सरसों का तेल, बंधानी हींग आदि का एक-एक नमूना लिया। विशाल मेगा मार्ट अय्यूब खां चौराहा से ग्रीन चिली सॉस, कचरी आदि खाद्य पदार्थ का एक-एक नमूना लिया। किला फूलवालान स्थित एसएम फूड प्राइवेट लिमिटेड से पिसी मिर्च व धनिया पाउडर, दुर्गा स्वीट्स डूडा कालोनी सरनियां सीबीगंज से बर्फी व लौज, यादव स्वीट्स एंड कन्फेक्शनरी पिपारिया से बेसन, यूके फास्ट फूड, एसआरएमएस कैंपस भोजीपुरा से पनीर, फूड कैफेटेरिया से रिफाइंड पामोलीन व बेसन, अन्नू स्वीट्स भोजीपुरा से खोया, ग्राम ढका गनी रोड आंवला स्थित मिठाई की दुकान से दूध की लौंज का नमूने लिए गए।

इसके अलावा ग्राम ढका में 25 किलोग्राम मिठाई को नष्ट किया। नष्ट की गई मिठाई की कीमत लगभग 5500 बताई जा रही है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धर्मराज मिश्र ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली पर 10 दिन लगातार ड्यूटी करने पर मिलेंगे 1200 रुपये

संबंधित समाचार