कानपुर: पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा में हुई चूक, दो गारद समेत 14 पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर कमांड कार्यालय में तैनात दो गारद समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों को तैनाती दी गई है। 
  
22 फरवरी दिन बुधवार को नजीराबाद थाना पुलिस ने नवाबगंज इलाके से पान मसाला कंपनी से कूपन चोरी के मामले में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इससे नाराज युवकों के एक दर्जन से अधिक परिजन अधिवक्ताओं के साथ पहले नवाबगंज थाने पहुंचे। पुलिस द्वारा ऐसे किसी शख्स को उठाने से इंकार करने पर सभी पुलिस कमिश्नर आवास पहुंच गए। युवकों के परिजन मेन गेट पर तैनात गारद हेड कांस्टेबल राम दिनेश, राज बहादुर को चकमा देकर बाहर से गेट खोलकर भीतर तक पहुंच गए। सुरक्षा में तैनात किसी भी पुलिस कर्मी में उन्हें रोका भी नहीं। लोगों को आवास में दाखिल होने की सूचना पर बाहर आए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था,  जिसके बाद परिजन वापस लौट गए थे। 

इधर बुधवार को पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल राम दिनेश, राज बहादुर, जैनेंद्र, सत्यपाल, विजय पाल, कांस्टेबल सौरभ, श्याम सुंदर, रोहित, कमलेश, विनय बाजपेई, राजेश, आशु शाक्य, अमरेंद्र प्रताप और अभिषेक को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर ने डयूटी के दौरान सतर्कता से नौकरी करने के निर्देश दिए।   

वर्जन
सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर कमांड कार्यालय में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को लाइन भेज दिया गया है। उनके स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती दी गई है। -बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें- रायबरेली: गम और गुस्से के बीच शहीद गनर राघवेंद्र का का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

संबंधित समाचार