शाहजहांपुर: 50 रुपये बढ़ने पर गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि, चूल्हे में लकड़ी जलाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ने पर भारतीय युवा कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नेतृत्व जिलाध्यक्ष इरफान हसन खान ने किया। इस दौरान अनेक युवाओं और महिलाओं ने गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देते हुए फूलमाला चढ़ाकर अनोखे तरीके से धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चूल्हे में लकड़ी जलाकर विरोध जताया।

भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोगों की कमर टूट गई है। महंगाई आसमान छू रही है। होली से पहले भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर पर 50 रुपये बढ़ाकर इनाम दिया है, जिसका जवाब जनता आने वाले चुनावों में देगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 से पहले 400 का गैस सिलिंडर हुआ करता था, तब स्मृति ईरानी रोड पर आकर हंगामा किया करती थीं।

अब भाजपा सरकार में हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है और गैस के दामों में बढ़ोतरी से महिलाओं में बहुत आक्रोश है, जिसका खामियाजा भाजपा को सन 2024 के लोकसभा के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। आज 2023 आते-आते सिलिंडर की कीमत 1100 रुपये के पार हो चुकी है। कहा कि झूट की रानी स्मृति ईरानी सड़क पर अब दिखाई नहीं दे रही हैं। इस मौके पर पूनम पांडेय, महानगर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, तक्वीम हसन खान, शाश्वत, अंश, आलोक, लक्ष्मीकांत, इऱफान भांडेरी, सुनीता सिंह, अदीब अहमद, दिलवर, फ़रमान, अज़हर, सईद अंसारी, अभय, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मोबाइल कारोबारी ने खाया जहर, उद्यमी पर धमकाने का आरोप

संबंधित समाचार