बरेली: बीडीए के खजाने में इजाफा, रामगंगा नगर में 29 भूखंड 35 करोड़ में हुए नीलाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सेक्टर 7 में सर्वाधिक बोली 1 लाख 15 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की लगी

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नगर में 29 काॅमर्शियल भूखंडों की नीलामी से बीडीए के खजाने में 35 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सेक्टर 7 डोहरा मुख्य मार्ग पर 229 वर्ग मीटर वाले छह नंबर के एक भूखंड को पाने के लिए बोली लगाने वालों में ऐसी होड़ लगी कि सर्वाधिक उच्च बोली 1 लाख 15 हजार रुपये पर जाकर छूटी।

प्राधिकरण सभागार में भूखंडों की नीलामी हुई। इस दौरान रामगंगा नगर में भूखंड पाने के लिए लोग लालायित रहे। पांच भूखंड ऐसे थे, जिन्हें पाने के लिए लोगों ने बजट की परवाह नहीं की। सेक्टर 7 में डोहरा मेन रोड पर 211 वर्ग मीटर का पांच नंबर प्लाट 1 लाख 14 हजार 600 रुपये वर्गमीटर के हिसाब से छूटा। सेक्टर 2 में 60 वर्ग मीटर की दुकान नंबर 14 की 98 हजार रुपये वर्ग मीटर में नीलामी हुई। इसी सेक्टर में दुकान नंबर 22 की 93 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से नीलामी हुई। बीसलपुर रोड पर बेहतर लोकेशन वाले 150 वर्ग मीटर वाले भूखंड संख्या 8 का प्लाट 90 हजार 200 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर छूटा ।

रामगंगा नगर परियोजना में हो रहे विकास को देखकर जनता यहां भूखंड लेने को लालायित हैं। इसी के पास ग्रेटर बरेली को विकसित किया जा रहा है। रामगंगा नगर में रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, आयकर विभाग, एसबीआई आदि के नाम आवंटित भूखंडों पर निर्माण जारी है। जनता को शीघ्र ही ग्रेटर बरेली में भवनों का आवंटन शुरू किया जाएगा- जोगिन्दर सिंह, वीसी बीडीए।

ये भी पढ़ें- बरेली: एथेनॉल उत्पादन से बदल रही चीनी मिलों की किस्मत

संबंधित समाचार