रमाकांत यादव को हाईकोर्ट से लगा झटका, जहरीली शराब कांड में जमानत अर्जी खारिज, जताई ये चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। यूपी के आजमगढ़ जिले में फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रमाकांत यादव की जमानत याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। साल 2022 में 21 फरवरी को जहरीली शराब से माहुल में 13 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली माफिया विधायक रमाकांत यादव की जमानत अर्जी नामंजूर कर बात पर गंभीर चिंता जताई कि बाहुबली और माफिया विधायक चुनाव जीतकर बार-बार लोकसभा और विधानसभा में पहुंचते हैं। जो दर्शाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव सिस्टम में गंभीर खामी है। 

यह भी पढ़ें:-यूपी विधानसभा में लगी अदालत, छह पुलिसकर्मियों की सजा पर सदन कर रहा सुनवाई, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार