फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में Sonakshi Sinha की एंट्री, स्कॉटलैंड शेड्यूल से सामने आई BTS तस्वीर
अली अब्बास जफर कमाल के निर्देशक हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां ब्लॉकबस्टर रहेगी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आयेंगी। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका है। अब इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की इंट्री हो गयी है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है। यह टाइगर के साथ मेरी पहली फिल्म होगी। अली अब्बास जफर कमाल के निर्देशक हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां ब्लॉकबस्टर रहेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखें और जमकर एन्जॉय करें।
https://www.instagram.com/p/Co2Vl-hS-UD/
गौरतलब है कि वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से बनीं 'बड़े मियां छोटे मियां', को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं।
https://www.instagram.com/reel/CoJZ4foptEs/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्षय-टाइगर स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' के स्कॉटलैंड शेड्यूल की बीटीएस पिक्चर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के स्कॉटलैंड शेड्यूल की बीटीएस पिक्चर सोशल मीडिया पर रिलीज की गयी है। अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ इन दिनों फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले इस फिल्म का इंडिया में पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया था। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम अगले शेड्यूल के लिए स्कॉटलैंड गयी।
https://www.instagram.com/p/CpRrN7Lqdnj/?hl=en
फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट से एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की हैं जोकि स्कॉटलैंड के खूबसूरत लोकेशन में ली गई है। जैकी ने हाल में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से इस बीटीएस पिक्चर को पोस्ट किया, जिसमें टैंक्स, भारी बंदूकों से भरी जीप और विस्फोट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, गन्स... टैंक्स... एक्सप्लोजन्स...काबूम सिनेमा में मिलते हैं। #बड़े मियां छोटे मियां #स्कॉटलैंड वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से बनीं 'बड़े मियां छोटे मियां', को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं।
ये भी पढ़ें : Oscars 2023 : ऑस्कर्स की प्रेजेंटर बनेंगी दीपिका पादुकोण, ड्वेन जॉनसन संग मचाएंगी धमाल
