हल्द्वानी: एसटीएच में एमआरआई के लिए एक माह का इंतजार
अप्रैल प्रथम सप्ताह से मरीजों को लाभ मिलने की संभावना
हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में एमआरआई सुविधा के लिए मरीजों को एक माह का और इंतजार करना होगा। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से मरीजों को एमआरआई सुविधा का लाभ मिलने की संभावना है।
कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में इन दिनों नई एमआरआई मशीन लगाने का काम चल रहा है। कंपनी कर्मचारी दिन-रात मशीन के कलपुर्जों को जोड़ने में जुटे हैं। इस कार्य को पूरा होने में लगभग 15 से 20 दिन और लगेंगे। इसके बाद कुछ दिनों तक मशीन को ट्रायल के तौर पर चलाया जायेगा।
ट्रायल पूरा होते ही मरीजों को एमआरआई सुविधा का लाभ पहले ही तरह मिलने लगेगा। इधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जल्द से जल्द एमआरआई सुविधा को शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
