मेरठ: ममता हुई शर्मसार! कूड़े के ढेर में पड़ी मिली एक दिन की नवजात
मेरठ, अमृत विचार। खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार को कूड़े के ढेर पर बैग में नवजात बच्ची मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
खरखौदा के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में लोहिया नगर स्थित डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार को कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची बैग में बंद मिली। कूड़ा बीनने वाले लोग जब वहां पहुंचे तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने आस पास देखा तो बैग में नवजात बच्ची मिली। जिस पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को मेरठ के एक निजी अस्पताल की नर्सरी में भर्ती कराया। चिकित्सक बच्ची को स्वस्थ बता रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची एक दिन की है। पुलिस बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंकने वाले माता - पिता की तलाश में जुट गई है। इसके लिए पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
