बरेली: अब 13 मार्च को 1781 जोड़े थामेंगे एक-दूजे का हाथ, सहारा मैदान में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अभी तक 1485 आवेदन आए, 6 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

बरेली, अमृत विचार। पहले स्नातक एमएलसी चुनाव की आचार संहिता फिर टेंट का टेंडर नहीं खुलने के चलते टली शादियां अब 13 मार्च को होंगी। मुड़िया अहमद नगर स्थित सहारा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंडाल में 20 हजार लोगों की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र अभिभावक 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि जिले को 1781 शादियों का लक्ष्य बीते साल मिला था। समस्त ब्लाकों के अलावा नगर निकायों व नगर पंचायतों को सामूहिक विवाह का लक्ष्य आवंटित किया गया है। ब्लाक मुख्यालय से सत्यापित सूची के अनुरूप सामूहिक विवाह कराए जाने हैं। 1485 आवेदन प्राप्त होने के साथ ही इनका सत्यापन हो चुका है। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने नगर आयुक्त, सीएमओ, बीएसए, डीआईओएस, डीएसओ, डीपीओ और डीपीआरओ को जिम्मेदारी सौंप दी हैं।

एक जोड़े पर 51 हजार किए जाते हैं खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में शादी के बाद भेजे जाते हैं। 10 हजार रुपये का सामान नव दंपती को उपहार स्वरूप दिया जाता है। छह हजार रुपये शादी की व्यवस्था पर खर्च होते हैं।

ये भी पढ़ें- अब बरेली जंक्शन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी, अफसरों ने मंडल को भेजा नक्शा

संबंधित समाचार