अब बरेली जंक्शन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी, अफसरों ने मंडल को भेजा नक्शा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसबीआई एटीएम के पास स्थान किया चिन्हित, मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों की हरी झंडी का इंतजार

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन पर शहर का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। अब उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर भी रेल कोच रेस्टोरेंट चालू करने की कवायद शुरू हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने रेल कोच रेस्टोरेंट का स्थान चिन्हित कर नक्शा आदि मंडल के अधिकारियों को भेज दिया है। इसपर मंडल के अधिकारियों की मुहर लगना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

रेलवे ने देश के अलग-अलग स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की कवायद शुरू की है। कई स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं का अहसास कराने के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी टेंडर निकालकर प्राइवेट एजेंसियों को दी जा रही है। रेलवे की तरफ से रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए कंडम कोच दिया जाता है। जिसको मॉडिफाई कर इंटीरियर को आकर्षक रूप दिया जाता है। बीते दिनों बरेली जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए जंक्शन के अधिकारियों से कहा गया था। स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए आरक्षण कार्यालय के बाहर एसबीआई एटीएम के पास स्थान चिन्हित किया है। अधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद को भेज दी है। रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार करने के लिए यहां रेल का एक कोच रखने की जगह है।

लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद
जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार होने के बाद न सिर्फ यात्री बल्कि शहर के आम लोग भी लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट में दक्षिण भारतीय, चाइनीज व्यंजनों के साथ चाय, कॉफी भी मिलेगी। हालांकि, इसकी शुरुआत कब तक होगी, इसके जवाब में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

जल्द शुरू होगा इज्जतनगर स्टेशन का रेल कोच रेस्टोरेंट
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन पर भी पिछले कई महीनों से रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। एक प्राइवेट एजेंसी को रेल कोच रेस्टोरेंट का ठेका दिया गया है। हालांकि, काम की सुस्त रफ्तार के कारण इसके शुरू होने में देरी हो रही है। रेस्टोरेंट के इंटीरियर को किसी फाइव स्टार होटल के तर्ज पर आकर्षक बनाया जा रहा है। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा।

बरेली जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने का प्रस्ताव है। जंक्शन के अधिकारियों द्वारा रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। इस पर मंडलीय अधिकारियों द्वारा विचार किया जा रहा है। मंडल से मंजूरी के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी- सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद रेल मंडल।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते OPD और IPD समेत व्यवस्थाएं हो रहीं प्रभावित

संबंधित समाचार