बरेली: मुंबई के लिए चले समर स्पेशल ट्रेन, अधिकारियों ने की सिफारिश
मंडल की सबसे लोकप्रिय ट्रेन साबित हुई मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन
बरेली, अमृत विचार। होली के बाद रेल प्रशासन द्वारा हॉलीडे और समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल पर मुंबई के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं थीं। मुंबई सेंट्रल को जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन को मंडल की सबसे लोकप्रिय ट्रेन भी घोषित किया गया था, लेकिन बाद में इसका संचालन बंद कर दिया गया। अब मंडल के कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर इस ट्रेन को चलाने की सिफारिश ऑपरेटिंग विभाग से की है। सब कुछ ठीक रहा तो गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई के लिए यात्री समर स्पेशल ट्रेनों का लाभ ले सकेंगे।
दरअसल बरेली से मुंबई के लिए सप्ताह में केवल दो ट्रेनें बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और रामननगर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस हैं। आम दिनों में भी इन ट्रेनों के अंदर कनफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। वहीं छुट्टियों के समय स्थिति और भी अधिक खराब हो जाती है। इन दोनों ट्रेनों पर बोझ कम करने के लिए इज्जतनगर मंडल से समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे की रेक से चलाई गईं थी। इस बार भी अधिकारी पश्चिम रेलवे से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनें सीमित समय के लिए चलाई जाती हैं। संबंधित विभागों की आपस में चर्चा चल रही है। मंजूरी मिलती है तो जल्द ही इन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जायेगा।
ये भी पढ़ें-
