पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरखेडा क्षेत्र के ग्राम पतरसिया के पास हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजे

बरखेड़ा (पीलीभीत), अमृत विचार। हाईवे पर तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे का सबब बनी। बाइक सवार चाचा भतीजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ। बरखेडा बीसलपुर रोड पर ग्राम पतरसिया के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बरेली जनपद के थाना क्यूलडिया क्षेत्र के ग्राम अवदला के निवासी गंगाराम (60) पुत्र राजाराम और उनका भतीजा 42 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र ज्वालाप्रसाद  की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जानकारी जुटाई। यह पता चला कि  गांव दिवाली आए थे। वहां से वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पेशेवर राजनीति कभी देश का भला नहीं कर सकती: वरुण गांधी

संबंधित समाचार