पाकिस्तान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर... हथियार और गोला-बारूद बरामद
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान के अनुसार शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक मारा गया।
मृत आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बयान में कहा गया है कि मृत आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल था।
ये भी पढ़ें:- Myanmar Accident: म्यांमार में बस पलटने से पांच लोगों की मौत, 30 घायल
