Myanmar Accident: म्यांमार में बस पलटने से पांच लोगों की मौत, 30 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यांगून। म्यांमार में यांगून-मांडले राजमार्ग पर शनिवार को यात्री बस के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। बचाव दल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब बस का चालक राजमार्ग पर माइलपोस्ट 167 के पास नियंत्रण खो दिया।

टौंगू आपातकालीन बचाव (टीईआरटी)के अध्यक्ष यू मिन थू ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में गंभीर हालत वाले लोग शामिल हैं। उन्हें स्वा अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों में एक बच्चा भी शामिल है और इन सभी को राजधानी ने पी ता के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन की सहायता के लिए कदम उठाये चीन : John Kirby

संबंधित समाचार