Kiara Advani Photos : यलो ड्रेस में खूबसूरत दिखीं कियारा आडवाणी, फ्लॉन्ट किया वेडिंग ग्लो

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​अपनी शादी को लेकर कई दिनों से लगातार चर्चा में रही हैं। शादी के बाद अब वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही है। इसी बीच कियारा को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस येलो आउटफिट में नजर आ रही थीं, उन्होंने येलो टॉप के साथ येलो स्कर्ट पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

333309448_1586144118555563_2359076136691186586_n

इसी के साथ ही कियारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस ने काफी क्यूट पोज दिऐ है। इन सभी तस्वीरों वे बेहद खूबसूरत लग रही है। 

image 12

बता दें की इन दिनों एक्ट्रेस को एक बेवरेज कंपनी के विज्ञापन में देखा गया था।

image 6

उस विज्ञापन के बारे में सभी उपद्रव। इससे पहले कैटरीना कैफ पेय कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थीं। 

image 11

कियारा कैटरीना को हटाने के बाद उस जगह पर आ गईं। नेटिज़न्स इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। फैंस का दावा है कि उन्हें विज्ञापन में कैटरीना चाहिए, कियारा नहीं।

image 10

स्लाइस ड्रिंक की ब्रांड एंबेसडर बनीं कियारा बता दें, कियारा स्लाइस ड्रिंक की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। उन्होंने कैटरीना कैफ को रिप्लेस किया है।  

image 9

हालही में एक्ट्रेस ने इसी से जुड़ा एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

image 8

एक्ट्रेस का येलो कलर का आउट फिट कमाल का नजर आ रहा है। कियारा ने अपना ये खूबसूरत लुक खुले स्ट्रेट बालों और न्यूड मेकअप के साथ गॉर्जियस बनाया है। 

image 7

ये भी पढ़ें:- Rubina Dilaik Photos : रुबीना दिलैक के इंटेंस लुक पर फिदा हुए फैंस, बोले- beautiful

संबंधित समाचार