माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को प्रयागराज पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों को घटना के बाद उठाई थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों को खुल्दाबाद स्थित बाल सुधार गृह में भेजा दिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों अयज्म और अबान को बाल सुधार गृह में दाखिल कराने की खबर है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध हालत में चकिया में मिले थे। हलांकि अभी दोनों नाबालिग हैं। इसलिए दोनों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह में भेजा गया है। अतीक के दोनों बेटों को खुल्दाबाद स्थित बाल सुधार गृह में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-UP Board Exam 2023: इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा समाप्त, अयोध्या में 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने छोड़ा एग्जाम
