सुलतानपुर: बीएसए सहित दस पर मुकदमे की अर्जी, प्रभारी सीजेएम ने कोतवाल से मांगी आख्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा कार्यालय पर हुई घटना के लिए बीएसए सहित दस लोगों पर एफआईआर लिखने के लिए अदालत में शनिवार को प्रार्थनापत्र दिया गया। प्रभारी सीजेएम ने प्रकरण में नगर कोतवाल से आख्या मांगी है। 

कोतवाली देहात के बेला मोहन गांव निवासी सुरेश प्रताप सिंह ने अधिवक्ता संतोष पांडे के माध्यम से  प्रार्थनापत्र दिया है। आरोप है 22 फरवरी 2023 को वे बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में गए थे। वहा एक विद्यालय में हुई नियुक्ति के संबंध में दायर याचिका तथा शिक्षा निदेशक को भेजी भ्रामक आख्या के संबंध में वार्ता करना चाहते थे। 

लेकिन  बीएसए दीपिका चतुर्वेदी अपनी अनुचित मांग न पूरी होने पर अभद्रता करते हुए तथा महिला होने संबंधी आरोप लगाने लगीं। आरोप यह भी है  कि कार्यालय कर्मी  आदिल, अंकुज, अविनाश व विपिन व पांच अन्य लोगों के साथ उन्होंने पिटाई की तथा धक्का मारकर गाली व जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस से निकाल दिया।

 उन्होंने मुकदमा लिखाने के लिए एसपी को रजिस्ट्री से प्रार्थनापत्र भेजा कार्यवाही न होने पर अदालत पहुंचे हैं। गौरतलब हो कि इसी घटना के सम्बंध में पहले से सुरेश प्रताप पर कोतवाली नगर में एफआईआर लिखी जा चुकी है। सुनवाई की तिथि 14 मार्च नियत है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामनगरी में सिद्ध पीठ बड़ा भक्तमाल मंदिर में संतों ने खेली फूलों की होली

संबंधित समाचार