अयोध्या: रामनगरी में सिद्ध पीठ बड़ा भक्तमाल मंदिर में संतों ने खेली फूलों की होली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में सिद्ध पीठ बड़ा भक्तमाल मंदिर में संत-महंतों ने भगवान के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान हारमोनियम, ढोलक व तबला के साथ संतों ने फगुवा गीत गाए। भगवान के सामने संत-महंतों ने नाचते गाते हुए खुशियां मनार्इं। 

बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास ने कहा कि बसंत पंचमी से मंदिर में रंग अबीर गुलाल के साथ होली उत्सव प्रारंभ हो जाता है। जो दिन पर्यंत चलता है। शनिवार को भगवान श्री सीताराम जी दिव्य होली महोत्सव कार्यक्रम किया गया।

दशरथ महल के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने कहा कि हम सभी ने बड़ा भक्तमाल मंदिर में बैठकर होली मनाई है। इस बार की होली भगवान राम लला के नाम की होली है। वहीं जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण ने बताया कि अयोध्या का सौंदर्यीकरण हो रहा है। सभी संत हर्ष उत्साहित है। इसी प्रकार प्रतिदिन 8 तारीख तक होली महोत्सव अलग-अलग मंदिरों में चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज, सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार