व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला है शाखा: यशोदानंद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच। नगर के शिवालय बाग परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर नानपारा द्वारा नगर की सभी शाखाओं का शाखा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंद रहे।

नानपारा नगर के शिवालय बाग परिसर में सभी शाखाओं के स्वयंसेवकों का एक साथ शाखा तथा बौद्धिक का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक प्रमुख यशोदानंद रहे। यशोदा नंद ने शाखा में किए जाने वाले कार्यक्रम व उनके प्रभाव के बारे में लोगो को बताया। साथ ही साथ सामाजिक समरसता पर भी जोर दिया। 

bhy

उन्होंने कहा कि शाखा व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला है। प्रांत प्रचारक प्रमुख ने कहा कि स्थापना काल से आरएसएस कार्यकर्ता बिना भेदभाव के है समय मदद करते हैं। कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह शिवेंद्र ने किया। 11 शाखाओं के 200 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

इस दौरान सह संघचालक धर्मेंद्र, जिला प्रचारक स्वामी नाथ, जिला कार्यवाह अशोक, जिला प्रचार प्रमुख बृजेश कुमार, शिव कृष्ण, नगर प्रचारक मनोज, अवधेश, मयंकर, गोपाल टेकरीवाल, महंत वीरेंद्र गिरी, आनंद श्रीवास्तव, कृपाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बुझ गया घर का चिराग: कन्नौज में युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप, परिजनों में चीख-पुकार

संबंधित समाचार