लखनऊ: संविदा कर्मियों ने थमाया तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार का नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन सहित सभी ऊर्जा निगमों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत 70 हजार संविदा कर्मचारियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार की नोटिस ऊर्जा प्रबंधन को दी है।

महासंघ द्वारा संविदा कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन और विद्युत दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपए क्षतिपूर्ति दिए जाने सहित सेवा नियमावली बनाए जाने तथा सेवाकाल 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किए जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग की है। 

महासंघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मजदूर नेता आरएस राय ने बताया कि कई वर्षों से बार बार सरकार और प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बावजूद संविदा कर्मियों की जायज मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा है जबकि विद्युत आपूर्ति सहित 90 प्रतिशत कार्यों को आठ से नौ हजार के वेतन पर ही संविदा कर्मियों से बारह घंटे कार्य लिया जा रहा है।

विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आरएस राय द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पांच साल के अनुभव पर संविदा कर्मियों को पावर कारपोरेशन मे रिक्त 65 हजार पदों पर ज्येष्ठता से नियमित किए जाने और लम्बित मांगों को पूरा कराने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें:-होली पर भी नहीं मिली मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी, 253.24 करोड़ रुपये बकाया

संबंधित समाचार